रिषिकेष, नवम्बर 15 -- श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें गोला फेंक के बालक वर्ग में शुभम सजवाण और बालिका वर्ग में कशिश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका प्रीति शर्मा और प्रबंधक अनुराग शर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेल के लिए प्रोत्साहित किया। यूकेजी वर्ग की बाल रोलिंग रेस में शारविल, काव्या, देवांश, आलिया, आयांश और अवंतिका जैसे विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्रतियोगिता को रोचक बनाया। पहली कक्षा की डक रेस में अथर्व, अनिश्का, आदिश, आराध्या, रिधोय और मान्वी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नर्सरी कक्षा में आयोजित कप एंड बॉल में अनिरुद्ध ने प्रथम, दिव्यांश ने द्वितीय और...