लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- कोतवाली पुलिस ने 16 खोए हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिया है। सीईआईआर पोर्टल पर खोए हुए मोबाइलों की शिकायत दर्ज होने के बाद सीओ रमेश कुमार तिवारी और कोतवाल अम्बर सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस टीम ने मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल वापस मिलने पर करण कश्यप,मोबिन अली, अमित कुमार सिंह, महिमा वर्मा, रामकृष्ण वर्मा, सुभाष राज,किरन, अनुज, इंद्रजीत, जगन्नाथ, प्रमोद, अनूप ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस के प्रति आभार जताया है। बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजन कुमार, योगेश कुमार, कांस्टेबल अनुज यादव, अनुज सागर, शिवचंद, चंद्रसेन मौर्य, अंजलि, प्रियंका आदि शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...