रामगढ़, नवम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी न्यायालय से वारंट जारी के बाद भी हाजिर नहीं हो रहे थे। प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कुम्हारदगा निवासी सुनील कुमार महथा पिता विनोद महथा और पूरबडीह निवासी टिंकू करमाली पिता बीरू करमाली पिछले कई महिनों फरार चल रहे थे। बीती रात दोनों को घरन से गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...