रामगढ़, नवम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में शुक्रवार को रामगढ़ बोकरो मुख्य पथ पर डीवीसी चौक दोपहिया व चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने विशेषकर हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने व वाहनों के कागजात की जांच की गई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर दो दर्जन से अधिक बाइक को जब्त किया गया। हालांकि बाद में सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने पकड़े गए सभी बाइक सवारों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहासा बढ़ोतरी से डीसी चिंतित हैं। जिसके कारण डीसी ने बिना हेलमेट व सीट बेल्...