लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री ने वीडियोकान्फ्रेंशिंग के जरिए प्रधानों से बात की। खीरी जिले की गोला देहात के प्रधान राजेश गिरि से मुख्यमंत्री ने सीधी बात की। करीब सात मिनट तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधान से बातचीत में गांव के विकास में अब तक किए गए कामों, गांव को बेहतर बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधान राजेश गिरि काफी खुश दिखे। प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत विकसित प्रदेश पर को लेकर चर्चा की साथ ही सुझाव भी लिए। मुख्यमंत्री ने पूछा कि ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्या काम कर रहे हैं। इसमें बताया कि ग्राम पंचायत गोला देहात में वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन, कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में सीएससी से गांव वालों को...