रामगढ़, नवम्बर 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना परिसर में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर की झुरझाड़ की साफ सफाई करते हुए कुड़ा कचरा को हटाया गया। साथ ही जब्त व दुर्घटनाग्रस्त छोटे बड़े वाहनों को व्यवस्थित किया गया। पेड़ पौधों की बेतरतीब टहनियों व झुरझाड़ के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया था। मच्छरों के कारण शाम ढलते ही थाना परिसर में बैठना काफी मुश्किल हो गया। गंदगी व चारों ओर फैली झुरझाड़ में जहरीले जीव जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया था। इस अभियान में वृक्षों की छंटाई और परिसर में फैली गंदगी को जेसीबी मशीन से सफाई की गई। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एक स्वच्छ और बेहतर वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर व आसप...