गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। परिवहन निगम ने मंगलवार को कचहरी बस स्टेशन से गोला क्षेत्र के लिए एक और बस का संचालन किया। गोला के यात्रियों का आवागमन सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बीते कुछ दिनों में पांच नई बसों का संचालन किया गया है। परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक पांच बसें कचहरी से गोला व गोला से कचहरी तक यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सहायक होंगी। पांच बसों का रूट में कचहरी बस स्टेशन से खजनी, उरूवा, सिकरीगंज होते हुए शामिल है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू किया गया है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से गोला के लिए बसें चलाने की योजना बन रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...