चम्पावत, दिसम्बर 4 -- चम्पावत। बालेश्वर मंदिर भजन कीर्तन मंडली चम्पावत ने गोलज्यू मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने देर रात भजन पेश कर माहौल भक्तिमय बना दिया। संतोष पांडेय ने जिस माला में राम नाम नहीं वो किस काम की.. पेश किया। संजय पांडेय ने गोलू भवन में उड़ रही धूल, धूल मुझे प्यारी लगे..., कुलदीप कुलेठा ने ज्योति से ज्योति जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो..., अर्जुन नाथ ने तेरे पूर्ण होगे काज.., हेम खर्कवाल ने मुझे लगी श्याम संग प्रीत.. और दीपक पांडेय ने ने क्या जानू राम तेरा गोरखधंधा.. का गायन किया। यहां विकास साह, पवन गिरी, राजेंद्र नाथ, बबलू गिरी, मदन मोहन पांडेय, हरीश पांडेय, नवीन पांडेय, अमित गड़कोटी, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...