चम्पावत, फरवरी 18 -- रायनगर चौड़ी खेल मैदान में जय मां भगवती ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। मंगलवार को गोजल्यू इलेवन चम्पावत ने चौमेल लीदू टीम को 101 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। गोलज्यू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर पर 169 रन बनाए। जिसमें विशाल ने 46 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौमेल लीदू की टीम मात्र 68 रन में ढेर हो गई। अपायरिंग अजय गिरि, अभिषेक ने की। आयोजन में नीरज राय, कुलदीप राय, अजय गिरि, निखिल राय ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...