गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर। शहर के गोलघर में सोमवार को बिजली की आवाजाही और कटौती से उपभोक्ता चार घंटे तक जूझते रहे। टाउनहाल उपकेंद्र से निकलने वाली 11 केवी की लाइन में फाल्ट हो जाने के कारण उपकेंद्र के तीन फीडर बंद हो गए जिससे करीब 4500 उपभोक्ता प्रभावित रहे। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे टाउन हाल उपकेंद्र के बाहर 11 केवी लाइन में खराबी आ गई। गोलघर व कालेपुर फीडर को बंद कर दिया गया। जिससे गोलघर स्थित तीन हजार से अधिक दुकानों और मकानों में अंधेरा छा गया। इसके साथ ही कुछ घंटों के लिए गांधी गली फीडर भी बंद रहा। जहां तमाम अस्पताल प्रभावित रहे। शाम करीब 4:30 बजे बिजली बहाल हुई तो व्यवसायियों के दुकानों में रौनक वापस आई। टाउनहाल के अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि 11 केवी केबल में गड़बड़ी थी जिसे सही करने के लिए बारी-...