पटना, जुलाई 21 -- गोलघर के सामने बांकीपुर घाट के पास भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा और निर्माण सामग्री का मलबा अवैध तरीके से डंप कर दिया गया था, जिसे एक सामाजिक संगठन ने पटना नगर निगम के सहयोग साफ किया। बांकीपुर घाट के पास भारी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा और निर्माण सामग्री डंप था। इसे लेकर आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद एक सामाजिक संगठन ने कचरा हटाने का काम शुरू किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ असमाजिक तत्व जानबूझकर इस इलाके में गंदगी फेंक रहे हैं। इसके कारण गंगा नदी की स्वच्छता एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर असर पड़ रहा था। सोशल मीडिया से जब संगठन को इसकी जानकारी मिली तो सफाई का काम शुरू किया गया। लगभग दो हजार किलोग्राम प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया है। संगठन के पदाध...