बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय टीम के नंबर वन गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने जापान के खिलाफ रविवार को अपना 150वां मैच खेला। मैच की शुरुआत से पहले उन्हें सम्मानित किया गया। हॉकी स्टिक देकर उनका सम्मान किया गया। बहादुर का जन्म 24 अप्रैल 1997 को पंजाब के कपूरथला में हुआ है। हालांकि, उनके माता-पिता मूल रूप से नेपाल के लुग्दी के रहने वाले थे। पिता के कहने पर 12 साल की उम्र में उन्होंने अकादमी में दाखिला लिया था। जूनियर टीम के साथ खिताब जीतने के बाद 2018 में सीनियर टीम में शामिल किया गया था। तब से वे टीम के साथ जुड़े हुए हैं। पीआर श्रीजेश के सन्यास के बाद वे टीम इंडिया के नंबर वन गोलकीपर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...