धनबाद, नवम्बर 30 -- धनबाद। मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाला संस्थान गोल ने गिरिडीह के पांच स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल घोरथम्बा, जीएस विद्यामंदिर नवागढ़, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल चिनीकुरू, मारियम पब्लिक स्कूल व एसडी मेमोरियल स्कूल घोरथंबा में नौवीं व 10वीं छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया। मुख्य वक्ता कैरियर काउंसलर सह गोल धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने छात्रों के लक्ष्य निर्धारण से लेकर मंजिल पाने तक की पूरी यात्रा को सटीक तरीके से बताया। बोर्ड परीक्षा के साथ प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने व उसकी चुनौती से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के बताए मार्गदर्शन को जो छात्र आत्मसात कर लेंगे, वैसे छात्र असाधारण सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने नकारात्मक दोस्त व मोबाइल के गलत प्रयोग से बचने का सुझाव ...