मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- गोरौल, हिसं। थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीया दो किशोरियों को अगवा कर लिया गया। अगवा एक किशोरी नौवीं की छात्रा है। मामले को लेकर परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को दोनों किशोरी घर से निकली थी, जो वापस नही लौटी। खोजबीन करने पर पता चला कि दोनों उत्तर दिशा की ओर गई है। इसी दौरान मोबाइल नंबर 7258083254 से फोन कर बताया कि दोनों किशोरी सुरक्षित हैं। उक्त नंबर पर बात कर सकते हैं। उस मोबाइल नंबर पर कॉल की गई तो बंद मिला। प्रभारी थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। दोनों किशोरियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...