मुजफ्फरपुर, जून 26 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से 22 जून को दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। मामले में छात्रा के पिता ने थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें मिथिलेश पासवान और नितेश को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित पुत्री से छेड़छाड़ करता था। परिजनों को कहने पर ध्यान नहीं दिया। 22 जून को पुत्री शौच के लिए घर से निकली। उसी दौरान आरोपित पुत्री को गाड़ी में बैठाकर भगा ले गया। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...