मुजफ्फरपुर, जून 17 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले माह अपहृत युवती को हाजीपुर से बरामद कर लिया गया है। अपहृत युवती के पिता ने मामले में गोरौल थाने में केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री सुबह हाजीपुर स्थित कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। गोरौल रेलवे स्टेशन के पास से बेलसर थाना क्षेत्र के उफरौल गांव निवासी अजय पासवान, उपेंद्र पासवान सहित कई लोगों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। उसको मुक्त करने के लिए दो लाख रुपये की मांग की। एफआईआर के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की। पुलिस की दबिश के कारण आरोपितों ने बचाव में युवती को एसपी के पास फरियाद लेकर भेजना चाहा। इसकी भनक गोरौल पुलिस को लगी और थाने की अवर निरीक्षक शिवम कुमारी ने युवती को हाजीपुर से बरामद कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्...