मुजफ्फरपुर, मई 17 -- गोरौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एईएस को लेकर अलग से वार्ड बनाया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी ने बताया कि एईएस पीड़ित मरीजों को यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को धूप में नहीं निकलने दें। रात में बच्चे को भूखे पेट नहीं सुलाएं। रात में बच्चे को निश्चित रूप से मीठा खिलाएं। एईएस से घबराने की जरूरत नहीं है। लक्षण दिखने पर तुरंत बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...