मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- गोरौल। इस्माइलपुर पंचायत के रामपुर सरहोतर गांव में अष्टयाम यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सांसद वीणा देवी, विधायक सिद्धार्थ पटेल, उपप्रमुख रोहित कुमार के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। आचार्य रमाशंकर पाठक एवं चंदन पाठक ने पहलेजा घाट पर जलबोझी कराई। वहां से श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां आचार्य ने 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू कराया। सांसद ने कहा कि यज्ञ से समाज में सुख-शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ साथ भगवान की कृपा बनी रहती है। इस मौके पर प्रमुख मुन्ना कुमार, अवतार पटेल, जिला परिषद मनोज ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद शांति प्रिया, सुनील कुमार, भगवान सिंह, संजय सिंह, वैद्यनाथ सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...