मुजफ्फरपुर, जून 22 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के र्कपूरी चौक पर शनिवार की शाम लावारिस हालत में एक बाइक बरामद की गयी है। पुलिस को सूचना दी गयी की घंटों से एक स्पेलेंडर बाइक (बीआर06सीडी-0108) यहां खरी है। सूचना मिलते ही एएसआई उमाकांत सिंह वहां पहुंचकर बाइक को थाने पर ले आये। आशंका जतायी गयी है कि बाइक कहीं से चोरी कर यहां छोर दिया गया है। देर शाम तक बाइक लेने के लिये कोई नहीं पहुंचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...