मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीय युवती को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें पुत्री को कुछ लोगों के द्वारा धमकाने और बाइक से भगा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में सौरभ कुमार महतो, उपेंद्र महतो, चंदन कुमार, शुभम कुमार, शिवम कुमार सहित छह को नामजद एवं तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...