हाजीपुर, अगस्त 3 -- गोरौल,संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक मजबूत सेतु के रूप में कार्य करेंगी। विधायक ने कहा कि बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्य जनसेवा के कार्यों को गंभीरता से लें और पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीस सूत्री कार्यालय के लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था की गई है। ताकि कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए। उद्घाटन समारोह में प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह उर्फ भगवान सिंह ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया एवं व...