हाजीपुर, अगस्त 4 -- गोरौल, संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में नेत्र जांच के लिए एक यूनिट स्थापित की गई है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आंख के इलाज के लिए मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में ही सभी तरह की जांच की व्यवस्था एवं दवा निःशुल्क उपलब्ध है। नेत्र विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश कुमार ने बताया कि मरीजों का आंख जांच की जा रही है। सब संसाधन उपलब्ध है। नेत्र रोग से पीड़ित मरीज अस्पताल में आकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...