मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- गोरौल, हिसं। गोरौल थाना क्षेत्र के मलंग में निजी गोदाम का ताला काटकर चावल चोरी होने की सूचना मिली है। पुलिस ने छानबीन में शुरू कर दी। एसडीपीओ संजीव कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। निजी गोदाम के मालिक अजय राय ने बताया कि स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। गोदाम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। गोदाम से खाद्यान निकाल कर ट्रक से ले जाने की पुष्टि हो रही है। वहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि चोरी की बात सामने आई है, लेकिन अभी लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...