मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- गोरौल। हाजीपुर एनएच पर हरशेर गांव के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया। यहां से सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। बताया कि गोरौल थाने के गोरौल गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष राम, बहादुरपुर गांव निवासी वकील कुमार अपनी बाइक से हाजीपुर की ओर जा रहे थे। वहीं, भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव निवासी 17 वर्षीय सत्यम कुमार एवं 18 वर्षीय चीकू कुमार बाइक से आ रहे थे। इस दौरान हरशेर गांव के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गई। इसमें चारों जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...