हाजीपुर, जुलाई 8 -- गोरौल । संवाद सूत्र मुहर्रम को लेकर निकाले गए ताजिया का पहलाम सोमवार को किया गया। रविवार को जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न कर दिया गया था, जिस कारण गोरौल गांव के तजियादारों ने रविवार को पहलाम नहीं किया। क्षेत्र के 26 अखाड़ों ने भी सोमवार को ही पहलाम किया। यहां पर जबतक गोरौल के तजिया का पहलाम नहीं होता है तब तक अन्य अखाड़ों द्वारा पहलाम नहीं किया जाता है। गोरौल के तजियादार तजिया लेकर चले थे, लेकिन व्यासचक पोखर के निकट डीजे को लेकर कुछ झमेला हो गया और वे लोग तजिया लेकर लौट गये, जिसके बाद प्रसाशन की पहल के बाद सोमवार को पहलाम किया गया। पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को विश्वास में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया । स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे। डीएम एसपी की पहल पर और उपद्रवि...