हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गोरौल । संवाद सूत्र गोरौल चौक से सटे एक घर में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। घटना मंगलवार की रात्र करीब नौ बजे की है। इस अग्निकांड में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। बताया गया है कि देवनाथ सहनी का परिवार दशहरा को लेकर इधर-उधर घूम रहा था कि अचानक उसके घर से आग की तेज लपटे उठने लगी और देखते ही देखते घर में रखे कपड़े, अनाज, ज़ेवर, वर्तन, नकदी सहित एक बाइक भी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...