मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- गोरौल। प्रखंड की पिरापुर मथुरा पंचायत के बभनटोली गांव में अष्टयाम यज्ञ के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें नवनिर्वाचित विधायक सिद्धार्थ पटेल भी शामिल हुए। कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया और वाया नदी के अक्षयवट घाट पर पहलेजा से लाए गए गंगा जल को अपने कलश में भरा। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। यहां आचार्य अमरेंद्र पाठक व राकेश उपाध्याय ने मंत्रोचारण के साथ कलश स्थापित कराया। आचार्य ने कहा कि मानव जीवन मे यज्ञ का बड़ा महत्व है। इसके वेदमयी ध्वनि से लोगों में शांति व भाईचारे का माहौल कायम होता है। वहीं, यज्ञ में डाली गई आहुति से पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है। मौके पर जिला पार्षद मनोज ठाकुर, भगवान सिंह, पवन कुमार, भारती कुमारी, राज किशोर सिंह, सत्य नारायण सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्...