मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। विधायक सिद्धार्थ पटेल ने मंगलवार को गोरौल-मथानामल मुख्यमार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ कराया। यह सड़क एनएच 22 के गोरौल चौक से से होते हुए महुआ जाने वली सड़क में सीधी जुड़ती है। इस क्षेत्र का यह सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। 28 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सड़क का शिलान्यास किया था। विधायक पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क मात्र तीन मीटर चौड़ी थी। इस सड़क पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सोंधो, उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल, कन्या मध्य विद्यालय गोरौल, उच्च विद्यालय सोंधो, रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी संस्थान स्थित हैं। प्रतिदिन हजारों लोगों का इस रास्ते से आना-जाना लगा रहता है। इस सब को देखते हुए इस सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर किया गया है। ...