हाजीपुर, नवम्बर 30 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। भगवानपुर थानान्तर्गत एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। हालांकी पुलिस ने मौत की पुष्टि के लिए युवक को सीएचसी भगवानपुर ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के मुरादपुर वैशाली निवासी मो.मुस्तकिम साह के 39 वर्षीय पुत्र मो.उस्मान अली के रुप में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की एलएन उच्च विद्यालय भगवानपुर के समीप सड़क किनारे गिरा एक युवक पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर ले गए। लेकिन वहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजन को दिया एवं शव को पोस्टमार्टम के ल...