मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- गोरौल। प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश कुमार महेश का स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार ने बताया कि 1980 से 1996 तक उमेश कुमार स्कूल में योगदान दिए। गौरव की बात है कि इन्हीं द्वारा पढ़ाए गए छात्र इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। कार्यक्रम में बाल संसद की प्रधानमंत्री पलक कुमारी ने स्वागत गान, अनुष्का कुमारी ने भाषण एवं अंकिता, शिवानी, आरुषि, आयशा कुमारी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राजेश रंजन, अश्वनी कुमार, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...