मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- गोरौल। रुसूलपुर कोरीगांव पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का चार महीने से चापाकल खराब है। इस कारण शिक्षक एवं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीएचइडी के जेई अनिल कुमार को कई बार फोन के माध्यम से सूचना दी गई। इसके अलावा प्रमुख मुन्ना कुमार एवं जिला पार्षद मनोज कुमार भी जेई को कई बार फोन किया। बावजूद हैंडपंप ठीक नहीं किया गया। इधर, जेई ने बताया कि ठेकेदार को अवगत कराया गया है। वे अनसुनी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...