मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 10 सितंबर को एक बच्चे की मां और किशोरी का अपहरण कर लिया गया। दोनों मामलों में केस दर्ज कराया गया है। महिला के परिजन ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल की बच्ची को लेकर विवाहिता गोरौल चौक पर सामान खरीदने गई थी, वहीं से एक युवक बाइक पर बैठाकर मुजफ्फरपुर की ओर ले गया। वहीं, किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री इंटर की छात्रा है। सामान खरीदने के लिए दुकान जा रही थी। इसी बीच तीसीऔता थाने के बिजरौली रोहूआ निवासी विकास कुमार अपने एक साथी के सहयोग से अपहरण कर लिया। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...