मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू मार्केट स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने 20 लाख के गहने लूट लिये। विरोध करने पर भटौलिया निवासी व्यवसायी अरुण कुमार साह के साथ मारपीट की। सभी बदमाश हथियार से लैस थे और नकाब पहने हुए थे। थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए सरैया-बेलसर सड़क की ओर भाग गए। पुलिस कप्तान ललितमोहन शर्मा ने भगवानपुर थानेदार शंभुनाथ सिंह और गोरौल थानेदार रोशन कुमार में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति, थानाध्यक्ष रोशन कुमार, अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार साह से घटना की जानकारी ली। व्यवसायी न...