मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- गोरौल। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य सड़क पर गोरौल चौक के पास मंगलवार देर शाम को शॉर्टसर्किट से भीषण आग लग गई। इसमें एक घर पूर्णरूप से राख हो गया। इससे देवनाथ सहनी को लाखों का नुकसान हुआ। आग लगते ही स्थानीय लोग अपने स्तर पर उस पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया को घर को बचाना मुश्किल हो गया। स्थानीय प्रशासन और अग्निशामक दस्ता ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र की बिजली काट दी गई। चौक पर दुर्गा मां की प्रतिमा बनी हुई है। बताया गया कि देवनाथ सहनी के परिवार के लोग घर के बाहर घूम रहे थे। उन लोगों ने देखा कि घर से आग की तेज लपटें निकल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...