किशनगंज, मई 28 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के गोरुखाल पंचायत में नदी कटाव व बाढ़ की बड़ी समस्या है। हर वर्ष बाढ़ व नदी के कटाव से किसानों का लाखों का नुकसान होता है। बारिश के समय ग्रामीणों को प्रत्येक वर्ष इलाके के ऊंचे स्थानों पर शरण लेना नियति बन गया है। जिसमें बोरोगच्छ, जहाँगीरगच्छ,जहांगीरगच्छ आदिवासी टोला,जंगलबस्ती,मागुरजान कदम घुट,भेरभेरी,तथा डेंगकांटी के तीन वार्ड के तकरीबन 5000 हजार की अबादि प्रभावित है। पिछले तीन वर्षों से डोंक नदी किनारे बोल्डर पिचिंग निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। पिछले वर्ष 2023 बाढ़ के तेज बहाव से गांव के कई सड़को का कटाव हो गया था। गांव के दर्जनों किसानों का लहलहाते फसल सहित खेत नदी की तेज धार में बह गया था। किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के तीन वार्डो के लोग डोंक न...