मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के गोरीगामा गांव में सोमवार की रात अचानक आग लग जाने से दो घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में करीब एक लाख की संपत्ति नष्ट हो गई। जानकारी के मुताबिक, आग से घर में रखी साइकिल और ट्रंक में रखा सारा सामान व बर्तन जल गए। सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...