मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोरीगामा पंचायत के आधा दर्जन वार्डों में पेयजल संकट गहराने लगा है। नल जल लंबे समय से ठप है। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार ने सीएम सहित सभी सक्षम पदाधिकारी को ईमेल भेजा है। इसमें समस्या का समाधान कराने की मांग की है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि मीनापुर के 73 वार्डों में नए सिरे नल जल लगाने प्रस्ताव लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...