सहरसा, नवम्बर 17 -- सलखुआ। गोरदह पंचायत के गोरियारी वार्ड 15 स्तिथ बने कचरा भवन (अपशिष्ट प्रशंशकरण इकाई) से देर रात चौरों ने भवन में लगे लोहे का ग्रिल, लोहे का पाइप और चदरा उखाड़ कर चम्पत हो गए। घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है। वहीं अगली सुबह कचरा भवन से सारे समान की चोरी हुआ देख गोरदह पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक ने सलखुआ थाना को लिखित शिकायत कर चोरी किये गए समान की बरामदगी और चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...