भागलपुर, अगस्त 15 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध चौक पर एक साथ सात दुकानों में चोरी हो गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जिसमें पान दुकान, मिठाई दुकान, गैरेज, चाय दुकानों में चोरी की गई। दुकानदार रंजीत साह, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, मिंकु कुमार, पंकज मंडल, दामोदर सिंह और एतवारी साह ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है । उधर चौक पर हो रहे लगातार चोरी के घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि चोरों ने थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर काफी देर तक चोरी करते रहे लेकिन पुलिस की गश्ती गाड़ी भी नहीं गुजरी। वहीं थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...