पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर। पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के गोराडीह में वर्षों से सड़क विहीन जीवन जी रहे ग्रामीणों को विधायक ने बड़ी राहत दी। विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने निजी खर्च से मोरम सड़क का निर्माण कराकर ग्रामीणों की दशकों पुरानी समस्या का समाधान किया है। ग्रामीणों ने बताया कि आज़ादी से पहले से लेकर अब तक इस टोले में कभी सड़क नहीं बनी थी। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते थे। मरीजों, बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विधायक ने कहा कि गोराडीह टोली के ग्रामीण वर्षों से बुनियादी सुविधा से वंचित थे। जन प्रतिनिधि होने के नाते यह उनका नैतिक दायित्व था कि उनकी पीड़ा का तत्काल समाधान करें। इसी दृष्टि से पहल की है। इस सड़क का कालीकरण भी कराया जाएगा। मौ...