भागलपुर, अगस्त 4 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध गांव के बहियार में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है। मृतक व्यक्ति की पहचान विरनौध के लुच्चो तांती (55) के रूप में की गई है । घटना की सूचना पाकर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शाम को बहियार गया था करीब सात बजे वह अपने घर लौट रहा था। उसी समय बारिश शुरू हो गई। जिसमें वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान वज्रपात हो गया। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद किसी ग्रामीण ने पेड़ के नीचे पड़ा देखा। इसके बाद घरवालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजन उसे उठाकर घर पर लाए। मृतक मजदूरी का काम करता था उसे चार पुत्र है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं थानाध्यक्ष संजय सिंह न...