भागलपुर, जुलाई 30 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनौध चौक पर एक लोड मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लोग बाल-बाल बच गए। मामला मंगलवार सुबह करीब पांच बजे की है। हलांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक पलटने से उसमें सवार चालक और खलासी बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोड ट्रक भागलपुर से कोतवाली की तरफ जा रहा था। तभी विरनौध चौक पर सड़क के गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पाकर गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को हटाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद पलटे हुए गाड़ी को उठाया गया। इसके बाद धीरे-धीरे जाम को हटाया गया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गाड़ी को उठाकर परिचालन शुरू करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...