भागलपुर, अगस्त 10 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह प्रखंड में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। शनिवार को योगिया गांव पूरी तर से डूब गया । गांव में लगभग सात फीट पानी घुस गया। ग्रामीण ने छतों और ऊंची जगह पर शरण ले लिया है। वही गांव से बाहर करीब दस से बारह फीट पानी रहने से लोग पैदल भी गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं और न ही निकल पा रहा है। ग्रामीण भैरव यादव, मनोज कुमार ने बताया कि हमलोगों मे घोघा से भाड़े पर नाव की व्यवस्था किए हैं। उधर मोहनपुर और नदियामा के पास भी मुख्य सड़क पर करीब पांच फीट पानी चढ़ने से अवगमन पूरी तरह ठप हो गया है। साथ ही जमसी, पिपरा, बाघमारा, गोहारियो, काशिल, मोहनपुर, गनौरा, रायपुरा, गनौरा, सालपुर, छोटी मोहनपुर, पुन्नख छोटी मोहनपुर सहित कई गावों में बाढ़ भयावह रूप लेती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...