भागलपुर, अक्टूबर 8 -- गोराडीह प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जनसंवाद सभा आयोजित किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से मंच और सभा स्थल पर तैयारी की जा रही है। सभा का समय दोपहर 12 बजे रखा गया है। अचार संहिता लगने के बाद यह पहली सभा आयोजित होगी। सभा को लेकर राजद कार्यकताओं में काफी उत्साह का माहौल है। वहीं एसडीओ सदर विकास कुमार ने बताया कि सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...