भागलपुर, जुलाई 5 -- गोराडीह प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के जमसी गांव के पास भागलपुर-कोतवाली मुख्य सड़क पर बदमाशों ने दिनदहाड़े आम व्यापारी से 75 हजार रुपये लूट लिया। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद दोनों बदमाश भागलपुर की तरफ भाग गए। व्यापारी मो. दिलशाद सबौर के कुर्बन का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। व्यापारी दिलशाद ने पुलिस को बताया कि मैं बगीचा खरीद कर आम का व्यापार करता हूं। शुक्रवार को अपने घर से मोटरसाइकिल से अपने एक साथी के साथ बगीचे का पैसा देने जा रहा था। इसी दौरान जमसी गांव के एक होटल के पास रुककर मोबाइल से बात करने लगा। तभी पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए और हथियार तान दिया। जब मैंने...