भागलपुर, मई 15 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के खिरिजान गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है । आग लगने के बाद एक घर में रखा गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर गया। जिसमें आग बुझाने का प्रयास कर रहे इटवा गांव का एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं आग लगने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । इसके बाद सभी लोग मिलकर उसे बुझाने के प्रयास में जुट गए । काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची। आग को पूरी तरह बुझाया। आग से सभी के घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, दरवाजा, कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर में रखी एक बाइक भी जल गया। घरवालों ने बताया कि आग बिजली के शॉट सर्किट से पहले छंगुरी तांती के घर में लगी । इसके बाद अजय तांती, दिलखुश तां...