भागलपुर, जुलाई 16 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के भैयगांव से एक ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई। जिसको लेकर ट्रैक्टर के मालिक ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। ट्रैक्टर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव के रंजीत यादव का था। ट्रैक्टर मालिक ने पुलिस को बताया कि दिनभर चलने के बाद शाम को ट्रैक्टर को भैयगांव के एक खुले मैदान पर लगा देते थे। वहां पर और कई अन्य गाड़ी भी लगी रहती थी। शनिवार की देर रात भी रोज की तरह ट्रैक्टर लगाकर चले गए। सुबह जब वहां पहुंचे तो गाड़ी वहां नहीं थी। इसके बाद काफी खोजबीन किए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...