चम्पावत, मई 10 -- चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर ग्राम पंचायतवार यूसीसी पोर्टल में वैवाहिक पंजीकरण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में चार ग्राम पंचायतों में कुल 39 पंजीकरण किए गए। इसके तहत चंदनी में नौ, तरकुली में आठ, मडलक में पांच और देवीधुरा ग्राम पंचायत में नौ पंजीकरण हुए। 13 मई को जनपद के बिरगुल, नायकगोठ, बनबसा, गवाई और बाराकोट में शिविर आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...