लखनऊ, सितम्बर 7 -- सनातन गोरखा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी विमल सिंह राणा के संचालन में औपचारिक बैठक तेलीबाग बलदेव विहार में हुई। गौरव सिंह ने कहा कि गोरखपुर में आयोजित सैनिकों के एक कार्यक्रम में गोरखा समुदाय के शहीदों के युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं 1.33 एकड़ में 45 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे भव्य संग्रहालय के लिए भूमि पूजन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता जताई। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं देश के सीडीएस जनरल अनिल चौहान का विशेष आभार जताया। बैठक में विमल सिंह राणा, राजेश कुमार, विनोद थापा पुल्ली, शानू मल्ल, गौरव सिंह, सुमन, चांदनी, ओमकार, अंजू थापा, डॉ. सुशीला क्षेत्री आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...