लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग में गोरखा रेजिमेंट ने ब्रायन इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 3-1 से हराकर पूरे अंक हासिल किए। दूसरे मुकाबले में ला-मार्टीनियर और ब्ल्यू डायनमोज के बीच मुकाबला ड्रा रहा। ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में गोरखा रेजिमेंट का सामना ब्रायन इलेवन से हुआ। खेल के 20वें मिनट में शैलेंद्र ने गोल करते हुए गोरखा रेजिमेंट का खाता खोला। दूसरा गोल सुमित ने खेल के 45वें मिनट में किया। दो मिनट के बाद शैलेंद्र ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल करते हुए गोरखा रेजिमेंट को 3-0 की बढ़त दिला दी। ब्रायन इलेवन की ओर से एक मात्र गोल अंशुल ने किया और अंतर को 1-3 से कम किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे मुकाबले में ला-मार्टीनियर की भिड़ंत ब्ल्यू डायनमोज से हुई। दोनों टीमों ने आक्...